छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण (एनआईए) ने 2019 में छत्तीसगढ़ के तिरिया में हुए मुठभेड़ से जुड़े मामले में कथित भूमिका के लिए 12 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। केंद्रीय एजेंसी के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।.
उन्होंने बताया कि तिरिया मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी के छह सदस्यों और एक आम नागरिक की मौत हुई थी।.