• Fri. Jun 13th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में घूम रहा युवक गिरफ्तार, चोरी की मोटर सायकल बरामद

Bychattisgarhmint.com

Oct 14, 2023

रायगढ़, कल दिनांक 13.10.2023 के दोपहर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मुखबिर से सूचना मिला कि ढिमरापुर चौक के पास एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने ग्राहक तलाश कर रहा है । तत्काल थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ को ढिमरापुर चौक तस्दीकी के लिए रवाना किये । कोतवाली स्टाफ द्वारा ढिमरापुर चौक पर मुखबीर के बताये हुलिए अनुसार संदिग्ध युवक विकास सोनी निवासी कोतरारोड़ को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिससे चोरी की मोटर सायकल के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ किया गया । संदेही विकास ने 11 अक्टूबर के शाम सिटी हॉस्पिटल रायगढ़ के पार्किंग पर खड़ी एचएफ डीलक्स मोटर सायकल को डुप्लीकेट चाबी के जरिए चोरी कर ढिमरापुर चौक लाना और उसे विशाल मेडिकल के पीछे तालाब के पास छुपा कर रखना बताया । आरोपी विकास सोनी से मिली जानकारी पर कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स सीजी 13 एजे 8508 बरामद किया गया । बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में मोटरसाइकिल के पंजीकृत स्वामी सोनू वर्मा निवासी हिसार (हरियाणा) हाल मुकाम इंदिरा आवास अमलीभौना थाना जूटमिल द्वरा 12 अक्टूबर को सिटी कोतवाली रायगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सिटी हस्पिटल सत्तीगुडी चौक रायगढ में प्रायवेट नौकरी करता है, रोज की तरह 11 अक्टूबर की रात्रि सिटी हॉस्पिटल के पार्किंग में मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स सीजी 13 एजे 8508 खड़ी कर गया था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया । कोतवाली पुलिस द्वारा रिपोर्ट पर मोटरसाइकिल चोरी का अपराध दर्ज कर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी जिसमें कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में सक्रिय किये गये मुखबीरों से मिली सूचना पर *आरोपी- विकास सोनी पिता स्वर्गीय गोपी सोनी उम्र 30 साल निवासी विकास नगर अंबेडकर आवास मकान नंबर 18 कोतरारोड़ थाना कोतवाली जिला रायगढ़* को पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । बाइक चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी एवं बाइक बरामदगी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, एसआई अमरनाथ शुक्ला, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, उत्तम सारथी और मनोज पटनायक की अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *