• Mon. Oct 27th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

जिवरी गांव में करेंट से महिला की मौत मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Bychattisgarhmint.com

Oct 26, 2025

गैर इरादतन हत्या के अपराध में पूंजीपथरा पुलिस ने भेजा रिमांड पर

रायगढ़, 26 अक्टूबर 2025। थाना पूंजीपथरा क्षेत्र के ग्राम जिवरी में एक महिला की करंट लगने से हुई मौत के मामले में पूंजीपथरा पुलिस ने तीन आरोपियों को गैर इरादतन हत्या के अपराध में गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सुनउ मांझी पिता दयाराम मांझी (उम्र 45 वर्ष), निवासी ग्राम जिवरी ने दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को थाना पूंजीपथरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी घसनीन मांझी 21 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे गांव के ही रामकुमार मांझी के साथ घर से निकली थी और रात में वापस नहीं लौटी। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पतासाजी के दौरान 25 अक्टूबर को घसनीन मांझी का शव ग्राम जिवरी बकियानार में दिलीप अग्रवाल के खेत के पास बिजली के करंट से झुलसा हुआ पाया गया। मौके से पुलिस ने जी.आई. तार और बांस का डंडा जब्त किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण बिजली करंट से दुर्घटनात्मक मृत्यु बताया गया।
जांच में सामने आया कि गांव के किर्तन मांझी, बलीराम मांझी और राजेश राठिया ने जंगली सूअर का शिकार करने के लिए खेत के ऊपर से गुजर रहे 11,000 वोल्ट के हाई वोल्टेज तार में हुकिंग कर जी.आई. तार बिछाई थी। मृतिका उसी तार के संपर्क में आने से करंट लगने से मौत का शिकार हो गई।
मामले में पुलिस ने मर्ग जांच में अपराध क्रमांक 236/2025 धारा 105, 3(5) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी —

  1. किर्तन मांझी पिता स्व. घांसीराम मांझी (उम्र 40 वर्ष),
  2. बलीराम मांझी पिता फागुलाल मांझी (उम्र 45 वर्ष),
  3. राजेश राठिया पिता गंगाराम राठिया (उम्र 28 वर्ष) निवासी ग्राम जिवरी, थाना पूंजीपथरा, को आज दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन पर घटना की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा, एसआई विजय एक्का, एएसआई जयराम सिदार एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *