सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर किया ऐलान
अपने पार्टनर के द्वारा सहकर्मियों को अभद्र कमेंट से परेशान रहती थी जॉर्जिया
आज शाम को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मिलोनी ने एक सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट लिख कर बताया कि वो अपने पार्टनर से रिश्ता तोड़ रही है , जॉर्जिया मिलोनी का उनके पार्टनर के साथ 10 सालो से रिलेशन में थी और अब वो अपने पार्टनर से अपना रिश्ता तोड़ रही है । उन्होंने बताया की वो अपने पार्टनर की अच्छी यादों को संजो कर रखना चाहती है । मिलोनी के पार्टनर एंड्रिया जियामब्रूनो पेशे से एक टीवी एंकर है , और वो अपने सहकर्मियों को अभद्र और अश्लील टिप्पणी करते हुए पाए गए है । हालही में एक रिकॉर्डिंग वायरल हुई है जिसमे वो अपनी सहकर्मियों से अभद्र और अश्लील टिप्पणी करते दिख रहे है । जिसके बाद से वो विवादो में घिर गए है , एंड्रिया एक न्यूज टॉक शो में अपनी महिला सहकर्मी को अश्लील टिप्पणी करते नजर आ रहे है ।
जॉर्जिया और एंड्रिया का रिश्ता 10 साल से है जो की अब जॉर्जिया मिलोनी ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया ।