• Mon. Apr 21st, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मिलोनी ने अपने पार्टनर से रिश्ता तोड़ा

Bychattisgarhmint.com

Oct 20, 2023

सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर किया ऐलान

अपने पार्टनर के द्वारा सहकर्मियों को अभद्र कमेंट से परेशान रहती थी जॉर्जिया

आज शाम को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मिलोनी ने एक सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट लिख कर बताया कि वो अपने पार्टनर से रिश्ता तोड़ रही है , जॉर्जिया मिलोनी का उनके पार्टनर के साथ 10 सालो से रिलेशन में थी और अब वो अपने पार्टनर से अपना रिश्ता तोड़ रही है । उन्होंने बताया की वो अपने पार्टनर की अच्छी यादों को संजो कर रखना चाहती है । मिलोनी के पार्टनर एंड्रिया जियामब्रूनो पेशे से एक टीवी एंकर है , और वो अपने सहकर्मियों को अभद्र और अश्लील टिप्पणी करते हुए पाए गए है । हालही में एक रिकॉर्डिंग वायरल हुई है जिसमे वो अपनी सहकर्मियों से अभद्र और अश्लील टिप्पणी करते दिख रहे है । जिसके बाद से वो विवादो में घिर गए है , एंड्रिया एक न्यूज टॉक शो में अपनी महिला सहकर्मी को अश्लील टिप्पणी करते नजर आ रहे है ।

जॉर्जिया और एंड्रिया का रिश्ता 10 साल से है जो की अब जॉर्जिया मिलोनी ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *